अजब प्रेम की गजब कहानी! समधी को समधन से हुआ प्यार… फिर दोनों फरार, इसके बाद जो हुआ सब हो गए हैरान

अजब प्रेम की गजब कहानी! समधी को समधन से हुआ प्यार… फिर दोनों फरार, इसके बाद जो हुआ सब हो गए हैरान


Last Updated:

Ujjain News: एमपी के उज्जैन के बड़नगर में दो परिवारों में शादी की बात चलने के दौरान होने वाले वाले समधी और समधन के बीच प्रेम प्रसंग हो गया और दोनों के बच्चों की शादी होती उससे पहले समधी समधन को लेकर घर से भाग गया. फिलहाल, मामले की जांच पुलिस कर रही है.

R_MP_IND_PANNC1884_UJJAIN_230_31OCT_PREM_AJAY

Samdhi Samdhan Love Story Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर से एक ऐसा अजीबोगरीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की परिभाषा ही बदल दी है. यहां जो लोग अपने बच्चों की शादी कर समधी-समधन बनने वाले थे, वे खुद ही एक-दूसरे के प्यार में इस कदर डूब गए कि बच्चों की शादी से पहले ही घर से फरार हो गए. यह पूरा मामला बड़नगर के ऊंटवासा इलाके का है. यहां रहने वाली एक 45 वर्षीय महिला पिछले आठ दिनों से अचानक लापता हो गई थी. जब वह कहीं नहीं मिली, तो परिजन और रिश्तेदारों ने हर जगह उसकी तलाश की, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं लग सका. आखिरकार, महिला के बेटे ने बड़नगर थाने पहुंचकर अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुलिस जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस ने जब गुमशुदगी की रिपोर्ट पर जांच शुरू की, तो कहानी ने ऐसा मोड़ लिया जिसने खुद पुलिस को भी हैरान कर दिया. जांच में पता चला कि लापता महिला के बड़े बेटे की शादी चिकली गांव के रहने वाले एक किसान की बेटी से तय हुई थी. दोनों परिवारों में सगाई और शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थीं. इसी दौरान मुलाकातों के बीच दूल्हे की मां और दुल्हन के पिता के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं.

अब प्रेमी (समधी) के साथ ही रहूंगी
बताया जा रहा है कि शादी की रस्मों से पहले ही दोनों ने एक साथ घर छोड़कर भागने का फैसला कर लिया. करीब आठ दिन बाद पुलिस ने दोनों को ढूंढ निकाला और महिला को थाने लेकर आई. बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि थाने में पूछताछ के दौरान महिला ने अपने घर और परिवार के पास वापस जाने से साफ इंकार कर दिया. महिला ने पुलिस से साफ कहा कि वह अब अपने प्रेमी, यानी अपने होने वाले समधी (किसान) के साथ ही रहना चाहती है. पुलिस के अनुसार, महिला फिलहाल उसी किसान के गांव चिकली में उसके साथ रह रही है. चूंकि दोनों बड़े हैं और यह आपसी सहमति का मामला है, इसलिए पुलिस ने इसमें कोई अपराध नहीं माना है. यह अनोखी प्रेम कहानी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.

Deepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

अजब प्रेम की गजब कहानी! समधी को समधन से हुआ प्यार… फिर दोनों फरार, इसके बाद



Source link