खरगोन जिले के उमरखली स्थित एक पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों के साथ मारपीट का वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। यह घटना 27 अक्टूबर की रात 7:50 बजे की बताई जा रही है, जिसका सीसीटीवी फुटेज रविवार दोपहर को वायरल हुआ।
.
जानकारी के अनुसार, उमरखली निवासी देवा पाटिल पेट्रोल पंप पर उधार में पेट्रोल लेने पहुंचा था। पंपकर्मियों आकाश वर्मा और राहुल वर्मा ने उधार देने से मना किया, जिसके बाद देवा पाटिल ने उनके साथ बहस की और मारपीट शुरू कर दी।
विवाद बढ़ने पर पाटिल ने दोनों कर्मियों को थप्पड़ और लात-घूंसे मारे। इस दौरान मौके पर कई लोग जमा हो गए। लोगों द्वारा समझाइश देने के बावजूद, विवाद दोबारा बढ़ गया और फिर से मारपीट हुई।
बिस्टान पुलिस के संज्ञान में मामला आया है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि उन्हें अभी तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है और न ही कोई एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) दर्ज हुई है। शिकायत मिलने पर घटना की जांच कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।