राजगढ़ जिले की कालीपीठ पुलिस ने एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने शुक्रवार को बालिका को इटारसी से सुरक्षित दस्तयाब कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
.
थाना कालीपीठ में 25 अक्टूबर को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
लगातार खोजबीन और साइबर सेल की मदद से 29 अक्टूबर को बालिका को इटारसी रेलवे स्टेशन, जिला नर्मदापुरम से बरामद किया। इसी दौरान आरोपी विजय पिता रामबाबू गौड़ (23), निवासी ग्राम चांटा, थाना देहात ब्यावरा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पीड़िता के कथनों के आधार पर मामले में धारा 87, 64(1) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 5(एल)/6 का इजाफा किया गया है। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जितेंद्र अजनारे के नेतृत्व में कार्यवाहक उप निरीक्षक अरुण जाट, प्रधान आरक्षक बालिस्टर रघुवंशी, प्रधान आरक्षक हरपाल, आरक्षक राहुल रजक, महिला आरक्षक काजल और साइबर सेल के आरक्षक अशोक, कुलदीप तथा अंतिम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस ने नाबालिग बालिका को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया है।