हरदा में बजरंग सेना ने गौवंश के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संगठन का कहना है कि ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और इसके लिए कड़े कानून की जरूर
.
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उमेश प्रजापति ने कहा कि कुछ विधर्मी लोग गौमाता के प्रति अमानवीय और अप्राकृतिक कृत्य कर रहे हैं। पहले IPC की धारा 377 में ऐसे अपराध के लिए 10 साल तक की सजा का प्रावधान था, जो अब कानून में बदलाव के बाद समाप्त हो गया है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में नया, कड़ा कानून बनाकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। प्रजापति ने बताया कि इस मुद्दे पर श्री बजरंग सेना मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की तैयारी कर रही है।