छिंदवाड़ा में तामिया क्षेत्र के भोपाल मार्ग पर स्थित नमन एलाइमेंट व वाशिंग सेंटर में शुक्रवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई, जिससे एक कार, एक स्कूटी और लाखों रुपये की मशीनें जलकर खाक हो गईं। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा सेंटर धुएं से भर गया।
.
वाहन और मशीनें आग की चपेट में आईं
तेज लपटों ने आसपास के वाहनों को भी अपनी चपेट में लिया
आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि पास में खड़े कुछ वाहनों ने भी आग पकड़ ली। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दुकान के भीतर रखे तेल और रबर सामग्री के कारण आग तेजी से फैली।
फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते पुलिस और दमकलकर्मियों ने आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
सुरक्षा के मद्देनजर यातायात रोका गया
घटना के बाद पुलिस ने भोपाल मार्ग पर यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया था। आग पर नियंत्रण मिलने के बाद मार्ग को फिर से खोल दिया गया।
आग लगने से एक कार, स्कूटी और लाखों रुपये की एलाइमेंट मशीनें जलकर खाक हो गईं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल, दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है।