दमोह में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता यात्रा: सांसद बोले-लोकसभा की आठों विधानसभाओं में यह यात्रा करीब 45 किलोमीटर की होगी – Damoh News

दमोह में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता यात्रा:  सांसद बोले-लोकसभा की आठों विधानसभाओं में यह यात्रा करीब 45 किलोमीटर की होगी – Damoh News


दमोह में शुक्रवार दोपहर भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता यात्रा निकाली गई। एकता यात्रा का शुभारंभ स्थानीय तहसील मैदान से हुआ, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए।

.

यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सागर नाका स्थित सरदार पटेल पार्क पहुंची, जहां इसका समापन किया गया।

सरदार पटेल पार्क पर हुआ यात्रा का समापन

सांसद राहुल सिंह लोधी ने इस अवसर पर कहा कि देश में फैल रही वैमनस्यता को दूर करने और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत, अखंड भारत’ की कल्पना को साकार करने के उद्देश्य से यह यात्रा शुरू की गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि देश के शहीद और महापुरुष, जिन्होंने राष्ट्र के लिए काम किया, वे हमारी यादों में जीवंत रहें। सांसद ने बताया कि लोकसभा की आठों विधानसभाओं में यह यात्रा करीब 45 किलोमीटर की होगी, जिसे तीन चरणों में पूरा किया जाएगा।

एक भारत, श्रेष्ठ भारत, अखंड भारत’ की कल्पना को साकार करने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली गई।

कार्यक्रम में दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह लोधी, मध्य प्रदेश के पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमारिया और भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।



Source link