Last Updated:
India vs Australia T20: शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह गुप-चुप कई सालों से एक खास रिकॉर्ड बनाते आ रहे थे. दोनों भारतीय क्रिकेटर्स की विनिंग स्टीक आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में मिली हार के साथ खत्म हो गई है. भारी सीरीज में 0-1 से पीछे हो गया है.
नई दिल्ली. भारती टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में हार क्या मिली, जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे का एक बड़ा रिकॉर्ड भी आज एक साथ तार-तार हो गया. भले ही टीम इंडिया को हार मिले, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी जब-जब टी20 अंतरराष्ट्रीय में खेले, भारत मैच जीत रहा था.

शिवम दुबे ने आज से पहले दिसंबर 2019 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में हार का स्वाद चखा था. तब भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहा था. यह मुकाबला साउथ इंडिया के तिरुवनंतपुरम में खेला गया था. तब से अबतक शिवम दुबे ने भारत के लिए लगातार 37 मैच जीते.

वहीं, जसप्रीत बुमराह की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2021 में हारा था. वर्ल्ड कप 2021 में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ यूएई की धरती पर हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से लेकर अबतक जसप्रीत लगातार भारत के लिए 24 मैच जीत चुके हैं.

इस फेहरिस्त में सबसे आगे 37 जीत के साथ शिवम दुबे ही हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर यूगांडा के पास्कल मुरुंगी हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए लगातार 27 मैच जीते. जस्सपी 24 जीत के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि भारत के मनीष पांडे लगातार 20 मैच टीम इंडिया के लिए खेल के सबसे छोटे प्रारूप में जीत चुके है.

मनीष पाडे ने 2018 से 2020 के दौरान यह कीर्तिमान बनाया था. इस फेहरिस्त में 2016 से 2021 के बीच 19 मैच जीत चुके अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद भी शामिल हैं. आज के मैच की बात की जाए तो शिवम दुबे महज चार रन बनाकर आउट हुए. जस्सी ने भी अपने शुरुआती ओवर्स में खूब रन पड़वाए.

हालांकि जसप्रीत बुमराह ने अंतिम ओवरों के दौरान हैट्रिक का मौका बनाया, लेकिन वो इससे चूक गए. इस छोटे लक्ष्य के दौरान जस्सी की शुरुआती गलतिया भारत पर भारी पड़ी. उन्होंने वाइड बॉल पर चौका खाया और एक ओवर में 18 रन तक लुटा दिए.