नरसिंहपुर के गाडरवारा में शुक्रवार को ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने और देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एक कार्यशाला की गई।
.
स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल को प्राथमिकता देने की अपील
कार्यशाला में वक्ताओं ने युवाओं से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को प्राथमिकता देने और देश की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में यह जागरूकता फैलाना था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाना केवल सरकार का नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।
मंत्री बोले-स्वदेशी संसाधनों पर विश्वास रखकर आगे बढ़ेंगे
मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत तभी विकसित राष्ट्र बन सकता है जब युवा अपनी क्षमता और स्वदेशी संसाधनों पर विश्वास रखकर आगे बढ़ेंगे। कार्यशाला में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम स्नेही पाठक भी मंच पर उपस्थित रहे