नीमच में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत: मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या, दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया – Neemuch News

नीमच में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत:  मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या, दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया – Neemuch News



नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम आमद में शुक्रवार को 20 वर्षीय एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

.

मृतका की पहचान जुना भदाना निवासी कविता पिता गोपाल बंजारा (20) के रूप में हुई है। उसकी शादी करीब तीन वर्ष पहले आमद निवासी वीरेंद्र से हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही कुकड़ेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पिता का आरोप- ससुराल करते थे प्रताड़ित

मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले कविता को लगातार मारपीट और शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना दे रहे थे, जिसके कारण उसकी हत्या की गई। पुलिस ने शुक्रवार दोपहर में शव को मनासा शासकीय अस्पताल भेजा।

मामले की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए शव को मेडिकल पैनल से पोस्टमॉर्टम कारने नीमच जिला अस्पताल भेजा है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

जांच अधिकारी आरसी गौड़ ने बताया कि परिजनों के बयान और सभी आवश्यक साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद सच्चाई सामने आएगी और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link