पहले मिल्खा सिंह की तरह दौड़े फिर दिखाया करतब, बाउंड्री पर तिलक का लाजवाब कैच

पहले मिल्खा सिंह की तरह दौड़े फिर दिखाया करतब, बाउंड्री पर तिलक का लाजवाब कैच


Last Updated:

IND vs AUS 2nd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी-20 में तिलक वर्मा ने बाउंड्री पर ट्रेविस हेड का एक शानदार कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ट्रेविस हेड का बाउंड्री पर तिलक वर्मा ने कैच लपका.

मेलबर्न: दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आसानी से हराते हुए पांच मैच सीरीज में 1-0 की लीड बना ली. कैनबरा में खेला गया पहला मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी-20 में तिलक वर्मा ने बाउंड्री पर एक अच्छा कैच लपका लिया.

126 रन के मामूली लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तो शानदार रही. भारत ने बाद में भले ही कंगारुओं के छह विकेट गिरा दिए. लेकिन ओपनिंग पार्टनरशिप तो 51 रन की हो चुकी थी, जब पांचवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर ट्रेविस हेड सीमारेखा पर तिलक वर्मा द्वारा धर लिए गए.



Source link