बारिश से फसल खराब, किसान ने पी कीटनाशक दवा: अस्पताल में इलाज जारी, तीन एकड़ में लगाई धान की फसल हुई बर्बाद – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बारिश से फसल खराब, किसान ने पी कीटनाशक दवा:  अस्पताल में इलाज जारी, तीन एकड़ में लगाई धान की फसल हुई बर्बाद – Balaghat (Madhya Pradesh) News



बालाघाट के बारिश से फसल खराब होने के बाद एक किसान ने जहरीली दवा पी ली। उसे इलाज के लिए लांजी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना लांजी क्षेत्र में हुई, जहां पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने खेतों में खड़ी और कटी हुई फसलों को भारी नुकसान

.

फसल के नुकसान से परेशान होकर पीया जहर

लांजी थाना क्षेत्र के केरेगांव निवासी 40 साल राजकुमार पिता महिपाल टेंभरे शुक्रवार शाम करीब 4 बजे अपनी फसल देखने खेत गए थे। बारिश से फसलों को खराब स्थिति में देखकर वे मानसिक रूप से व्यथित हो गए और खेत में ही कीटनाशक का सेवन कर लिया।

जब राजकुमार काफी देर तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने खेत जाकर देखा। वे वहां बेहोशी की हालत में पड़े मिले। उन्हें सिविल अस्पताल लांजी लाया गया, जहां डॉ. अनिल राठौर ने उनका इलाज शुरू किया। अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

तीन एकड़ में लगी धान की फसल हुई खराब

केरेगांव पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि दीपक कुमार बिसेन ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, राजकुमार की लगभग तीन एकड़ में लगी धान की फसल बारिश से पूरी तरह खराब हो गई थी। इसी चिंता में उन्होंने यह कदम उठाया। राजकुमार टेंभरे ने स्वयं बताया कि फसल खराब होने के कारण हुए मानसिक तनाव में उन्होंने जहरीली दवा खाई।

राजकुमार टेंभरे के दो बच्चे हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र के किसानों में फसल नुकसान और आर्थिक संकट को लेकर गहरी चिंता है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि फसल हानि का शीघ्र सर्वे कराकर उचित मुआवजा प्रदान किया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।



Source link