भांडेर में फिर डूबा मोंठ रपटा: झांसी डैम से छोड़े पानी से बढ़ा पहूज नदी का जलस्तर; खुद को जोखिम में डाल रहे लोग – datia News

भांडेर में फिर डूबा मोंठ रपटा:  झांसी डैम से छोड़े पानी से बढ़ा पहूज नदी का जलस्तर; खुद को जोखिम में डाल रहे लोग – datia News



झांसी के डैम से छोड़े गए पानी के बाद पहूज नदी का जलस्तर बढ़ने से शुक्रवार को दतिया जिले के भांडेर क्षेत्र का मोंठ रपटा एक बार फिर डूब गया है। कुछ ही दिनों पहले हुई बारिश और डैम से छोड़े गए पानी ने नदी के प्रवाह को तेज कर दिया, जिससे रपटा पुल के ऊपर स

.

रपटा डूबने के बावजूद लोग खतरा मोल लेकर नदी पार करते नजर आए। कई दोपहिया वाहन चालक तेज बहाव के बीच से गुजरते दिखे, वहीं कुछ लोग पैदल ही पानी में उतरकर रास्ता पार करते रहे। प्रशासन की ओर से बार-बार चेतावनी भी जारी नहीं की गई और लोगों की लापरवाही जारी रही।

स्थानीय लोगों का कहना है कि डैम से अचानक पानी छोड़े जाने की जानकारी समय पर नहीं मिलती, जिससे लोग फंसने का खतरा बढ़ जाता है। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से आसपास के खेतों में भी पानी भरने की स्थिति बन गई है।

शाम तक भी रपटा पर पुलिस या प्रशासनिक अमले की मौजूदगी नहीं देखी गई। लोग खुद ही जोखिम उठाकर आवागमन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से रपटा क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाने और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके।



Source link