युवक के सिर से गुजरा कॉलेज बस का पहिया, मौत: इंदौर में दोस्त के साथ लौट रहा था घर, लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पीटा – Indore News

युवक के सिर से गुजरा कॉलेज बस का पहिया, मौत:  इंदौर में दोस्त के साथ लौट रहा था घर, लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पीटा – Indore News


मेडिकैप्स कॉलेज की बस ने बाइक सवार दोस्तों को कुचल दिया।

इंदौर के एमजी रोड इलाके में एक कॉलेज बस ने शुक्रवार देर शाम अपने घर जा रहे बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी। बस का पहिया एक दोस्त के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

.

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को अस्पताल भेजा गया है। वहीं शव को मॉर्चुरी में रखवाया है। इधर, बस ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पीटा। इसके बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

राजकुमार ब्रिज के पास की घटना एमजी रोड पुलिस के मुताबिक, घटना राजकुमार ब्रिज के पास की है। यहां पर बाइक से प्रेम कुमार पिता रामकिशन मंडलोई, निवासी मूसाखेड़ी, अपने दोस्त देवीलाल के साथ बाइक से जा रहा था।

तभी मेडिकैप्स स्कूल की तेज रफ्तार बस ने उन्हें चपेट में ले लिया। इस हादसे में देवीलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेम कुमार का पैर फ्रैक्चर हुआ है।

कॉलेज बस ने बाइक से घर जा रहे दो दोस्तों को कुचल दिया। एक की मौके पर मौत हो गई।

एक ही कंपनी में करते थे काम परिवार के लोगों के मुताबिक, प्रेमकुमार और देवीलाल एक कंपनी में काम करते हैं। यहां प्रेमकुमार ट्रक ड्राइवर है, जबकि देवीलाल कंपनी में सुपरवाइजर था। देवीलाल मूल रूप से विदिशा का रहने वाला था। हालांकि, उसके परिवार से पुलिस का संपर्क नहीं हुआ है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली बस को जब्त कर लिया है।

बड़ा गणपति पर भी हुआ था हादसा इसी कॉलेज की बस से दो महीने पहले बड़ा गणपति पर भी हादसा हुआ था। जिसमें एक छात्रा और एक अन्य निजी कंपनी में कार्यरत व्यक्ति की मौत हो गई थी। जबकि इस हादसे में एक अन्य छात्रा सहित ऑटो ड्राइवर और एक एक्टिवा सवार घायल हुए थे।

यह खबर भी पढ़ें

भाजपा विधायक की बस से फिर हादसा, स्कूटी को कुचला

इंदौर में शुक्ला ब्रदर्स की बस ने स्कूटी सवार महिला को सामने से टक्कर मार दी। यह बस भाजपा विधायक गोलू शुक्ला की बाणेश्वरी ट्रेवल्स के नाम से चल रही थी। हादसे में स्कूटी पर सवार महिला और उसकी 9 वर्षीय बेटी दोनों घायल हो गईं। राहगीरों ने तुरंत उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंपा। पढ़ें पूरी खबर

मोबाइल पर बात कर रहे ड्राइवर ने परिवार को कुचला:इंदौर में दंपती और दो बेटों की मौत

इंदौर-उज्जैन रोड पर निजी ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार दंपती और दो बच्चों को कुचल दिया। माता-पिता और एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे बेटे ने अरविंदो अस्पताल के आईसीयू में दम तोड़ा। महू एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी के मुताबिक, बस शुक्ला ब्रदर्स के नाम पर रजिस्टर्ड है। यह बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के ऑफिस से ऑपरेट होती है। पढ़ें पूरी खबर



Source link