पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
खंडवा जिले के हरसूद में लव जिहाद का शिकार एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले के बाद इलाके में बवाल मच गया और थाने का घेराव हुआ। बढ़ते विरोध के बीच पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी पर लव जिहाद का केस दर्ज किया और आरोपी के परिवार क
.
मुख्य आरोपी सहित आठ गिरफ्तार
दो दिन से आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी सहित आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
हरसूद टीआई राजकुमार राठौर ने बताया कि छनेरा के फोकटपुरा निवासी 18 वर्षीय नेहा पिता मुकेश सावनेर ने 29 अक्टूबर को जहर खा लिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उसी मोहल्ले में रहने वाला अरबाज शाह नामक युवक लगातार युवती को परेशान करता था और धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा था।
परिजनों के अनुसार, 28 अक्टूबर की रात आरोपी अरबाज शाह ने युवती के साथ मारपीट की थी। युवती का रिश्ता पहले से तय था, जिसे अरबाज ने तुड़वा दिया। इन्हीं कारणों से युवती ने आत्महत्या कर ली।
मुख्य आरोपी अरबाज शाह।
आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
मुख्य आरोपी अरबाज शाह पिता आदत शाह (22) निवासी फोकटपुरा के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम (लव जिहाद), आत्महत्या के लिए उकसाने और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी के परिवार के सात अन्य लोगों पर परिजनों से मारपीट करने का केस दर्ज किया गया है।इनमें शहादत पिता रजाक (53), मोईन पिता शहादत (20), आदत पिता रजाक (50), साजिम पिता आदत (25), आसिफ पिता आदत (23), आशिक पिता रजाक (42) और फरदीन पिता आशिफ (21) शामिल हैं।
मंत्री विजय शाह पीड़ित परिवार से मिले घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री विजय शाह पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत पीड़ादायक घटना है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता दी जाए और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।