शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र में लुकवासा के पास शुक्रवार दोपहर एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह घटना देहरदा रोड हाईवे पर हुई।
.
प्याज से भरे एक ट्रक और गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पलट गए और ट्रॉली में सवार तीनों युवक उसके नीचे दब गए।
क्रेन से घायलों को निकाला, एक की मौत
सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से ट्रॉली को सीधा कर घायलों को बाहर निकाला गया।तीनों घायलों को पहले कोलारस अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान शिवपुरी निवासी दिनेश राठौर की मौत हो गई। राजेश राठौर और दीवान सिंह धाकड़, जो ग्राम मचा के निवासी हैं, का इलाज जारी है।
ट्रक चालक पर मामला दर्ज
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि तीनों युवक देवउठान पर्व पर दुकान लगाने के लिए गन्ना लेकर शिवपुरी आ रहे थे।