Last Updated:
Women’s World Cup Final 2025: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में जगह बनाई, किसी शरारती यूजर ने विकिपीडिया पर पहले ही भारत की साउथ अफ्रीका पर 100 रन से जीत को अपडेट कर दिया.
नई दिल्ली. आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी कुछ दिन दूर है. भारत ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 339 रन का रिकॉर्ड चेज कर जीत हासिल कर फाइनल का टिकट पक्का किया. साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड को हराकर खिताबी भिड़ंत के लिए अपनी जगह पक्की की है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 2 नवंबर, रविवार को खेला जाना है. कमाल की बात यह है कि फाइनल से पहले ही भारतीय टीम के जीत की भविष्यवाणी कर दी गई है.
शुक्रवार (31 अक्टूबर) तक भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें अभी फाइनल की योजना भी सही से नहीं बना पाई होंगी लेकिन मैच का नतीजा कुछ लोगों ने तय कर दिया. जब हमने विकिपीडिया पर देखा तो यहां भारतीय टीम के जीत को आधिकारिक कर दिया गया था. इस वेबसाइट पर भारत की साउथ अफ्रीका पर 100 रनों की जीत का ऐलान कर दिया गया था. इसका मतलब यह है कि हरमनप्रीत कौर की टीम वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर रही है.
महिला विश्व कप के लिए खुले इंटरनेट एनसाइक्लोपीडिया के पेज पर किसी ने पहले ही ये लिख दिया कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 326/5 रन बनाए और फिर प्रोटियाज को 43.4 ओवरों में 285 रनों पर आउट कर दिया. हालांकि जिसने भी ये शरारत की है उसका गणित कमजोर रहा होगा, क्योंकि इन स्कोरों के साथ जीत का अंतर 101 रन होगा. लिखने वाले ने तो इस मैच का स्कोरकार्ड भी लिंक कर दिया है. ये और बात है कि ये एक पुराने मुकाबले का है.
ये कैसे हुआ?
विकिपीडिया का पेज ऐसे बनाया गया है जिसमें कोई भी बदलाव कर सकता है. यहां तक कि बिना खाता बनाए भी लोग पेज पर एडिट कर सकते हैं. अधिकांश पेज सार्वजनिक संपादन के लिए खुले होते हैं, और नए योगदानकर्ताओं द्वारा किए गए परिवर्तन तुरंत दिखाई देते हैं. हालांकि, कुछ पेजों को दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रतिबंधित किया गया है.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें