सीहोर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) की टीम ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। श्यामपुर सीबीएमओ डॉ. नवीन मेहर के नेतृत्व में गठित टीम ने अहमदपुर और चरनाल गांवों में तीन अवैध क्लिनिकों को सील कर दिया। इस दौरान एलोपैथिक
.
बिना डिग्री इलाज करता मिला डॉक्टर
कार्रवाई के दौरान अहमदपुर में के.के. विश्वास नामक व्यक्ति को मरीजों का इलाज करते हुए पाया गया। पूछताछ में वह एलोपैथिक दवाएं देने या क्लिनिक चलाने से संबंधित कोई वैध डिग्री, रजिस्ट्रेशन या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। विश्वास ने हाईकोर्ट के आदेश का दावा किया, लेकिन कोई प्रमाण नहीं दिखा पाया। इसके बाद उसके क्लिनिक को सील कर दिया गया और संबंधित सामान जब्त कर लिया गया।
अहमदपुर में ही पर्वत सिंह दांगी के क्लिनिक पर भी छापा मारा गया। यहां उनके सहायक भगवत साहू मरीजों का इलाज करते मिले, जिनके पास भी कोई वैध डिग्री या दस्तावेज नहीं थे। क्लिनिक के मालिक पर्वत सिंह दांगी से भी कागजात मांगे गए, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए और न ही कोई जानकारी दी। इस क्लिनिक को भी सील कर एलोपैथिक दवाएं और उपकरण जब्त कर लिए गए।
चरनाल में बंगाली डॉक्टर के क्लिनिक पर छापा
इसके बाद टीम चरनाल गांव पहुंची, जहां वपन टी.के. विश्वास नामक बंगाली डॉक्टर अपने क्लिनिक में इलाज करते पाए गए। उनके पास भी चिकित्सा व्यवसाय से संबंधित कोई वैध डिग्री या दस्तावेज नहीं था। क्लिनिक से बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाएं और उपकरण मिले।
टीम को धमकी दिलवाई, पुलिस को बुलाना पड़ा
कार्रवाई के दौरान वपन टी.के. विश्वास ने ग्रामीणों को बुलाकर शासकीय कार्य में बाधा डालने की कोशिश की और टीम को धमकियां भी दिलवाईं, जिससे सीलिंग की प्रक्रिया बाधित हुई। स्थिति को देखते हुए, टीम ने तत्काल थाना अहमदपुर, पुलिस अधीक्षक सीहोर और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर को फोन पर मदद के लिए सूचित किया। जिला दंडाधिकारी को भी घटना की जानकारी दी गई।