हरदा में शुक्रवार सुबह सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज ने शहर में कई कार्यक्रम किए। सबसे बड़ा आकर्षण एक बड़ी वाहन रैली रही, जो शहर के मुख्य रास्तों से होकर निकली। जिले के गांवों से आए हजारों लोग इसमें
.
छात्रावास में कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज के अधिकारियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा का उद्घाटन किया और उन्हें पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
कुर्मी समाज के सचिव राजनारायण गौर ने कहा कि सभी ने सरदार पटेल के रास्ते पर चलने और समाज में एकजुटता बनाए रखने का वचन लिया। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों को मिलाकर भारत को एक किया था। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सरदार पटेल से प्रेरणा लें और देश की एकता व विकास में अपना योगदान दें।
कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज के अध्यक्ष प्रेमनारायण गौर ने कहा कि किसी देश की ताकत उसकी एकता होती है और सरदार पटेल ने ही भारत को एक सूत्र में बांधा। इसीलिए उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि समाज में आपसी मतभेद छोड़कर एकता और भाईचारा बनाए रखना जरूरी है।
देखिए तस्वीरें…



