हर्षित राणा ने लगाया 104 मीटर का मॉन्स्टर सिक्स, गौतम गंभीर के रिएक्शन का वीडियो वायरल

हर्षित राणा ने लगाया 104 मीटर का मॉन्स्टर सिक्स, गौतम गंभीर के रिएक्शन का वीडियो वायरल


Harshit Rana Six: मेलबर्न में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 इंटरनेशनल में हर्षित राणा के बल्ले से निकला एक छक्का सुर्खियों में रहा. मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर हर्षित ने मिड विकेट के ऊपर से दमदार शॉट खेला. गेंद सीधा फैंस के बीच जाकर गिरी. इस सिक्स की दूरी 104 मीटर थी. इस शॉट के बाद गौतम गंभीर के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Add Zee News as a Preferred Source






Source link