होटल संचालक ने पुलिस को दी गलत जानकारी, केस दर्ज: उज्जैन में युवती के साथ पकड़ाया था पश्चिम बंगाल का युवक, रजिस्टर में मिली गड़बड़ी – Ujjain News

होटल संचालक ने पुलिस को दी गलत जानकारी, केस दर्ज:  उज्जैन में युवती के साथ पकड़ाया था पश्चिम बंगाल का युवक, रजिस्टर में मिली गड़बड़ी – Ujjain News



उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास स्थित होटल निक्की पैलेस में पुलिस को रिकॉर्ड में कई गड़बड़ी मिली हैं। बुधवार को हिन्दूवादी संगठन ने होटल से एक युवती के साथ पश्चिम बंगाल के युवक को पकड़ा था। उस समय महाकाल थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।

.

जांच के दौरान होटल रजिस्टर में युवती की गलत एंट्री दर्ज होने का मामला सामने आया। इसके बाद जब पुलिस ने पूरे रिकॉर्ड की जांच की और उसके आधार पर शुक्रवार को होटल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

महाकाल थाना पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक नेहा जादौन और आरक्षक अनिल चौरसिया ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र के होटल और लॉज की जांच की थी। जांच के दौरान होटल निक्की पैलेस (84, न्यू हरि फाटक रोड, महाकाल मार्ग) में यात्री रजिस्टर और थाने को भेजे गए रिकॉर्ड का मिलान किया गया।

जांच में पाया गया कि यात्रियों से रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करवाए गए थे। साथ ही 28 अक्टूबर को रूम नंबर 203, 302 और 303 में ठहरे यात्रियों की जानकारी में गंभीर विरोधाभास था। रूम नंबर 203 में ठहरे यात्री की सूचना थाने को 303 के रूप में भेजी गई थी, जबकि रूम नंबर 302 में ठहरे व्यक्ति के नाम की जगह किसी और का नाम दर्ज कर थाने को भेजा गया था। इसके अलावा, 29 अक्टूबर के किसी भी यात्री की एंट्री रजिस्टर में दर्ज नहीं थी।

जब होटल संचालक अरशद खान से गलत जानकारी और हस्ताक्षर न करवाने को लेकर पूछताछ की गई, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।



Source link