ओह, क्या वो नहीं हैं? ऑस्‍ट्रेलियाई रिपोर्टर के सवाल पर अभिषेक का मजेदार जवाब

ओह, क्या वो नहीं हैं? ऑस्‍ट्रेलियाई रिपोर्टर के सवाल पर अभिषेक का मजेदार जवाब


Last Updated:

Abhishek Sharma: मेलबर्न टी20 में जोश हेजलवुड ने 13 रन देकर 3 विकेट लिए और प्‍लेयर ऑफ द मैच बने. अब वे एशेज की तैयारी के लिए भारत के खिलाफ बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे. अभिषेक शर्मा ने इसे लेकर पूछे गए सवाल पर अपने अंदाज में जवाब दिया.

अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्‍लेबाजी की.

नई दिल्‍ली. ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को मेलबर्न टी20 में मैच जिताऊ गेंदबाजी करने के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. अब वो एशेज सीरीज की तैयारियों के चलते भारत के खिलाफ बाकी तीन टी20 में नजर नहीं आएंगे. भारत के लिए इस मैच में रन बनाने वाले एकमात्र बल्‍लेबाज अभिषेक शर्मा से हेजलवुड को लेकर सवाल पूछा गया. उन्‍होंने इसपर मजेदार अंदाज में जवाब दिया.

हेजलवुड की गैर-मौजूदगी निश्चित रूप से भारतीय बल्लेबाजों के लिए राहत की बात होगी. आज उन्‍होंने 13 रन देकर 3 विकेट निकाले और भारतीय बल्‍लेबाजी क्रम को ध्‍वस्‍त कर दिया. मैच के बाद अभिषेक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के लिए आए. इस दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर ने उन्हें बताया कि हेजलवुड बाकी मैचों खेलों में नहीं खेलेंगे. अभिषेक ने कहा, “ओह, क्या वो नहीं हैं? मुझे यह नहीं पता था! लेकिन जाहिर है, वह सभी प्रारूपों में खेलने के लिए पर्याप्त अच्छे हैं. फिर भी मैंने चुनौती का आनंद लिया क्योंकि एक बल्लेबाज के रूप में आपको विश्व स्तरीय गेंदबाजों का सामना करना पड़ता है और मैं ठीक यही करने की कोशिश कर रहा था.”





Source link