मैं हर दिन रोती थी … मेंटल हेल्थ से जूझ रहीं थी जेमिमा रोड्रिगेज

मैं हर दिन रोती थी … मेंटल हेल्थ से जूझ रहीं थी जेमिमा रोड्रिगेज


Last Updated:

जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 127 रन बनाकर महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा वनडे रन चेज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं.

इस जीत में अहम भूमिका जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर निभाई. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए थे. भारत ने इसे हासिल कर महिला क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा वनडे स्कोर का पीछा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इस ऐतिहासिक पारी के बाद रोड्रिग्स भावुक हो गईं और उन्होंने खुलासा किया कि वह मेंटल हेल्थ से जूझ रहीं थीं.

IND vs SA Final, India vs South Africa women world cup final, India vs South Africa odi world cup final, ind vs sa women world cup final kab hai, ind vs sa world cup mahila final kab hai, india vs south Africa women world cup final date venue, भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल, महिला विश्व कप

127 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने खुलासा किया कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं थीं. पूरे टूर्नामेंट के दौरान चिंता से गुजर रही थीं, यहां तक कि हर दिन रो रही थीं. उन्होंने यह भी बताया कि 2022 महिला विश्व कप से बाहर होने के बावजूद अच्छी फॉर्म में होने का असर उन पर पड़ा.

जेमिमा ने कहा, “यह पिछले महीने वास्तव में कठिन था, यह एक सपने जैसा लगता है और अभी भी यह समझ में नहीं आया है. पिछले साल मुझे इस विश्व कप से बाहर कर दिया गया था. मैं अच्छी फॉर्म में थी. लेकिन चीजें लगातार होती रहीं और मैं कुछ भी कंट्रोल नहीं कर सकी. मैंने इस दौरे के दौरान लगभग हर दिन रोया है.”

“मानसिक रूप से ठीक नहीं होना, चिंता से गुजरना. मुझे पता था कि मुझे कुछ करके दिखाना होगा और ऊपरवाले ने सब कुछ संभाल लिया. शुरुआत में मैं बस खेल रही थी और खुद से बात करती रही. जैसे मैच आखिरी ओवर में पहुंचा तो मैं बस शांत रहने की सोच रही थी क्योंकि मुझे भरोसा था ऊपर वाला मेरे साथ है. मैं बस वहां खड़ी रही और उन्होंने मेरे लिए लड़ाई लड़ी. मेरे अंदर बहुत कुछ बचा था, लेकिन मैं शांत रहने की कोशिश कर रही थी.”

जेमिमा रोड्रिग्स महिला विश्व कप के नॉकआउट मैच में शतक बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गईं, जब से टूर्नामेंट की शुरुआत 1973 में हुई थी. इंग्लैंड की 2022 विश्व कप फाइनल हार में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नैट स्किवर-ब्रंट का 148 रन था. जेमिमा की पारी पहली बार है जब किसी खिलाड़ी ने मेगा टूर्नामेंट के नॉकआउट गेम में सफल रन चेज में शतक बनाया है. वह विश्व कप गेम में सफल रन चेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी भी हैं.

homesports

मैं हर दिन रोती थी … मेंटल हेल्थ से जूझ रहीं थी जेमिमा रोड्रिगेज



Source link