शेफर्ड ने हैट्रिक लेकर बांग्‍लादेश के खोल दिए धागे, 3-0 से किया क्‍लीन स्‍वीप

शेफर्ड ने हैट्रिक लेकर बांग्‍लादेश के खोल दिए धागे, 3-0 से किया क्‍लीन स्‍वीप


Last Updated:

Romario Shepherd Hattrick: रोमारियो शेफर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेकर वेस्टइंडीज को चटगांव टी20 मुकाबला जिताने में अहम भूमिका निभाई. इसके साथ ही विंडीज की टीम ने टी20 सीरीज में बांग्‍लादेश को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. रोमारियो शेफर्ड प्लेयर ऑफ द सीरीज बने, रोस्टन चेज प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

वेस्‍टइंडीज ने लगातार तीन विकेट अपने नाम किए.

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में इतिहास रच दिया. शेफर्ड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक झटकी और बांग्‍लादेश को तीन मैचों की टी20 सीरीज में उनके घर में ही 3-0 से क्लीन स्वीप दिला दी. उन्होंने अपने आखिरी ओवर में लगातार तीन गेंदों पर नुरुल हसन, तंजिद हसन और शोरिफुल इस्लाम को पवेलियन भेज दिया. यही वजह है कि उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी दिया गया. शेफर्ड टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले इस उपलब्धि को जेसन होल्डर ने हासिल किया था. उनकी इस कमाल की गेंदबाजी ने बांग्लादेश की पारी की रीढ़ तोड़ दी. शेफर्ड की हैट्रिक के बाद बांग्लादेश की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और निर्धारित ओवर पूरे भी नहीं खेल पाई.

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन को छोड़कर बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. तंजीद ने 62 गेंद पर 4 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 89 रन बनाए. वह आठवें विकेट के रूप में 20वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. दूसरे श्रेष्ठ स्कोरर सैफ हसन रहे. सैफ ने 22 गेंद पर 23 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंच सका. पूरी टीम 20 ओवर में 151 पर सिमट गई.



Source link