21 साल पुराने सामूहिक हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार: दतिया कोर्ट के फैसले के बाद मुकेश यादव जेल भेजा गया, बलदाऊ यादव अब भी फरार – datia News

21 साल पुराने सामूहिक हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार:  दतिया कोर्ट के फैसले के बाद मुकेश यादव जेल भेजा गया, बलदाऊ यादव अब भी फरार – datia News



दतिया में 21 साल पहले हुए राजगढ़ चौराहा सामूहिक हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी मुकेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने उसे हाउसिंग बोर्ड स्थित उसके घर से दबोचा और अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक

.

इस हत्याकांड में विशेष न्यायाधीश राजेश भंडारी की अदालत ने 26 दिसंबर 2024 को फैसला सुनाया था। अदालत ने 7 आरोपियों को 11-11 बार आजीवन कारावास और दो आरोपियों को 10-10 साल सश्रम कारावास और जुर्माने से दंडित किया था। मामले में कुल 13 आरोपी थे, जिनमें दो की मौत हो चुकी है जबकि भांडेर जनपद अध्यक्ष का पति बलदाऊ यादव अभी भी फरार है।

2003 में 4 लोगों की हत्या हुई थी

यह वारदात 23 अप्रैल 2003 की दोपहर 1:30 बजे हुई थी। वकील पंकज मिश्रा के अनुसार, सतेन्द्र सिंह बुंदेला उर्फ भैया राजा और उनके साथी पेशी से लौट रहे थे। तभी राजगढ़ चौराहे पर पहले से घात लगाए बैठे आरोपी हथियारों के साथ जीप के सामने आ गए और 100-150 राउंड फायरिंग की। हमले में सतेन्द्र सिंह बुंदेला, राधावल्लभ दांगी, मोजी तिवारी, धर्मेन्द्र तिवारी की मौत हो गई थी जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

इसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर चार्ज शीट न्यायालय में प्रस्तुत की। गुरुवार को न्यायालय ने आरोपियों को दोषी पाते हुए दंडित किया है। विशेष न्यायाधीश राजेश भंडारी की न्यायालय ने आरोपी पूर्व सरपंच महेश यादव, बलवीर सिंह यादव, अतरसिंह यादव, मुन्ना यादव, बरजोर सिंह यादव, मुकेश टांडोरिया (यादव), वनमाली यादव, हत्या का दोषी पाते हुए 4 बार आजीवन कारावास की सजा दी थी। इसके अलावा हत्या के प्रयास में 7 बार अलग से आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं आरोपी दौलत सिंह यादव, राकेश यादव को अपराध में षडयंत्र का दोषी पाते हुए 10-10 साल की सजा और जुर्माने से दंडित किया है।

कुल 13 आरोपी, दो की मौत, दो फरार

मामले में कुल 13 आरोपी थे, जिनमें से आरोपी श्यामलाल साहू और कैरी यादव की मौत हो गई थी। वहीं भांडेर जनपद अध्यक्ष के पति आरोपी बलदाऊ सिंह यादव और यादव समाज के जिला अध्यक्ष और भाजपा नेता मुकेश यादव वर्तमान में फरार हैं।

बीजेपी नेता रह चुका है मुख्य आरोपी

महेश यादव रिछरा फाटक आनंद टॉकीज का रहने वाला है। जो हत्याकांड के बाद 5 साल जेल में रहा। साल 2008 में जेल से रिहा हुआ और बीजेपी में शामिल हो गया। दो बार ग्राम पंचायत खोडन से सरपंच रह चुका है। वर्तमान में उसकी बहू दतिया से वार्ड नंबर 10 से बीजेपी पार्षद है। वहीं आरोपी बलदाऊ सेवड़ा तहसील के गांव मलऊआ का रहने वाला है। इस हत्याकांड में बलदाऊ का भाई कैहरी यादव भी शामिल था। जिस की कुछ वर्ष पहले एक विवाद में हत्या हो गई थी। बलदाऊ यादव की पत्नी संतोषी यादव लगातार दो बार से भांडेर जनपद अध्यक्ष है।

सामूहिक हत्या का कारण बदला था

इस सामूहिक हत्या कांड के लगभग 3 साल पहले मुख्य आरोपी महेश यादव के छोटे भाई सुरेश यादव उर्फ रानी की हत्या कर दी गई थी। जिसका आरोप सतेंद्र सिंह बुंदेला उर्फ भैया के अलावा उनके साथियों पर लगा था। यह सुरेश रानी वह व्यक्ति था जो कि नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष बडे़ रावत हत्या कांड का मुख्य आरोपी था। महेश का भाई होने की वजह से सुरेश की हत्या बदला लेने के लिए इस सामूहिक हत्या कांड को अंजाम दिया गया

दतिया में तीन महीने में 31 हत्याएं हुई थी

दतिया के इतिहास में इस हत्याकांड से पहले पूर्वाचल की तर्ज पर बदले की ऐसी कार्रवाई कभी नहीं की गई थी। यही वो घटना थी, जिसके बाद लंबे समय तक दतिया शहर नहीं बल्कि पूरा जिला दहशत और आतंक के साए में जीने को मजबूर हो गया था। इसके बाद खुले आम हत्याओं और हत्या के प्रयासों का ऐसा दौर चला जिस ने दतिया को क्राइम रेट में पूरे प्रदेश में नंबर 1 कर दिया। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, इस हत्याकांड के तीन माह के भीतर जिले भर में 31 हत्याओं को अंजाम दिया गया। छोटी मोटी घटनाओं जैसे, जबरन वसूली, फायरिंग, मारपीट, लूट के कई मामले आए।



Source link