दतिया जिले में अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार शाम उनाव गांव में संयुक्त टीम ने दबिश देकर अवैध खनन में उपयोग हो रही पनडुब्बी पकड़कर वहीं नष्ट कर दी।
.
खनिज विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की टीम जब उनाव क्षेत्र में पहुंची तो नदी तट पर ताजा गड्ढे और रेत निकालने के निशान मिले। जांच के दौरान अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाली पनडुब्बी मिली। अधिकारियों ने इसे सीज कर मौके पर तोड़ दिया।
अधिकारियों के मुताबिक जिला कलेक्टर के निर्देश पर अवैध रेत तस्करी पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। कहा गया कि जिले में किसी भी तरह का गैरकानूनी उत्खनन या रेत का परिवहन नहीं होने दिया जाएगा। जिला खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया ने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए आगे भी ऐसे अभियान चलेंगे, ताकि खनिज संपदा और पर्यावरण को नुकसान न हो।