इंदौर में स्काय कॉरपोरेट की लिफ्ट अटकी, 3 लोग फंसे: लिफ्ट फंसने के बाद बिजली भी हो गई गुल; 20 मिनट बाद सभी को सुरक्षित निकाला गया – Indore News

इंदौर में स्काय कॉरपोरेट की लिफ्ट अटकी, 3 लोग फंसे:  लिफ्ट फंसने के बाद बिजली भी हो गई गुल; 20 मिनट बाद सभी को सुरक्षित निकाला गया – Indore News



इंदौर में शनिवार को एक बिल्डिंग की लिफ्ट बीच में अटक गई। इस दौरान एक कंपनी के हेड सहित तीन लोग उसमें फंस गए। उन्हें निकालने के दौरान तीनों की जान अटकी रही। इस बीच लाइट आई तो उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया।

.

घटना रात 8.30 बजे लसूडिया थाना क्षेत्र के सत्यसांई चौराहा के पास हुई। यहां बहुमंजिला स्काय कॉर्पोरेट की बिल्डिंग की लिफ्ट में एक कंपनी के हेड सहित तीन लोग थे। तभी लिफ्ट पहली और दूसरी मंजिल के बीच अटक गई। इस दौरान बिजली भी गुल हो गई तो फंसे लोगों की फजीहत हो गई।

इसमें एक ने मोबाइल लगाकर मदद चाही तो नेटवर्क नहीं मिला जबकि एक अन्य का नेटवर्क मिल गया और उन्होंने अपने यहीं स्थित स्टाफ को फोन लगाकर मदद मांगी। इस पर स्टाफ ने प्रबंधन, मेंटेनेंस प्रभारी और सिक्योरिटी गार्ड को सूचना दी।

बिजली गुल होने से वहां काफी परेशानी हो गई। दरअसल बिजली गुल होते ही जनरेटर पर कन्वर्ट होने में समय लगा। फिर जैसे ही लाइट ऑन हुई तो पता चला कि तीनों पहली और दूसरी मंजिल के बीच फंसे हैं और यह गेप काफी ज्यादा है। तभी लिफ्ट ने लोड लिया और उसे चालू कर दूसरी मंजिल तक लाया गया तो फिर फंसे लोग बाहर आ गए। तीनों में काफी घबराहट थी लेकिन कुछ देर बाद वे सहज हो गए। लोगों के मुताबिक, घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।



Source link