कार का नदी में गिराकर भागे बदमाश: मुरैना में क्रेन से वाहन को बाहर निकाला; अंदर कोई नहीं मिला – Morena News

कार का नदी में गिराकर भागे बदमाश:  मुरैना में क्रेन से वाहन को बाहर निकाला; अंदर कोई नहीं मिला – Morena News



बानमौर थाना क्षेत्र के पवाया–करहधाम रोड पर बने पुल से शनिवार देर शाम अज्ञात व्यक्ति ने एक कार को नदी में गिरा दिया और मौके से ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार होकर फरार हो गया। घटना को नजदीक मौजूद ग्रामीणों ने अपनी आंखों से देखा और तुरंत बानमौर पुलिस को सूच

.

सूचना मिलने पर बानमौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन बुलाकर कार (क्रमांक MP04 EB 5920) को नदी से बाहर निकलवाया। तलाशी के दौरान कार में न तो कोई व्यक्ति मिला और न ही मोबाइल या दस्तावेज। इसके बाद पुलिस ने कार को थाने पहुंचाकर जांच शुरू कर दी।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस कर रही जांच ग्रामीणों के मुताबिक, अज्ञात व्यक्ति कार को पुल से नीचे धक्का देने के बाद पहले से खड़ी ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार होकर भाग गया।पुलिस ने ग्रामीणों के बयान दर्ज कर अज्ञात व्यक्ति और ब्लैक स्कॉर्पियो की तलाश शुरू कर दी है।

कार खाली थी, जांच जारी है— थाना प्रभारी बानमौर थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि पवाया नदी में एक कार गिराई गई है। मौके पर पहुंचकर कार को क्रेन से निकाला गया, लेकिन कार पूरी तरह खाली थी। अब यह पता लगाया जा रहा है कि कार नदी में क्यों गिराई गई और कौन व्यक्ति इसमें शामिल था।

पुलिस का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति और स्कॉर्पियो की पहचान होते ही पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा।



Source link