Last Updated:
एक्सेसिल हिनोजोसा नामक व्यक्ति ने अपने घर की सफाई करते समय अपने दिवंगत पिता का पुराना बैंक पासबुक पाया. इससे हिनोजोसा को किस्मत का साथ मिला.
चिली देश के रहने वाले एक्सेसिल हिनोजोसा ने अपने दिवंगत पिता का पुराना बैंक पासबुक कूड़ेदान से पाया. इसके बाद, वह एक रात में करोड़पति बन गए. आइए इस घटना के बारे में विस्तार से जानें.

क्या आपने कभी सोचा है कि आपके घर के कूड़ेदान में पड़ी कोई पुरानी चीज आपकी किस्मत बदल सकती है? चिली में रहने वाले एक्सेसिल हिनोजोसा के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. आमतौर पर, हम घर के आसपास कागज या कागज के टुकड़े पड़े देखते हैं. ये कागज कभी मेज पर, कभी बिस्तर के नीचे, तो कभी सोफे के नीचे पड़े रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये छोटे कागज के टुकड़े आपकी जिंदगी बदल सकते हैं?

एक्सेसिल हिनोजोसा ने अपने घर की सफाई करते समय अपने दिवंगत पिता का पुराना बैंक पासबुक पाया. इससे हिनोजोसा को किस्मत का साथ मिला. 62 साल पुराना वह पासबुक करोड़ों रुपये का था. 1960-70 के दशक में घर खरीदने के लिए हिनोजोसा के पिता ने लगभग 1.40 लाख रुपये बैंक में जमा किए थे.

उस समय यह राशि बहुत बड़ी थी. लेकिन हिनोजोसा के पिता कुछ साल पहले ही गुजर चुके थे. और उनके बैंक खाते के बारे में परिवार के किसी भी सदस्य को जानकारी नहीं थी. कुछ साल बाद, घर की सफाई करते समय, हिनोजोसा को एक पासबुक मिला. पहले तो उन्हें यह पासबुक इतना महत्वपूर्ण नहीं लगा. क्योंकि वह बैंक पहले ही बंद हो चुका था.

हालांकि, पासबुक में लिखी एक लाइन ने हिनोजोसा की किस्मत बदल दी. दरअसल, उनकी नजर पासबुक में लिखे ‘स्टेट गारंटी’ (State Guarantee) शब्दों पर पड़ी. इसका मतलब था कि अगर बैंक दिवालिया हो जाता है, तो सरकार पैसे वापस करेगी. इसे पढ़ने के बाद, हिनोजोसा बहुत खुश हुए.

इसके बाद, उन्होंने कहा कि मेरे पिता की मेहनत की कमाई है और बैंक के दिवालिया होने पर भी उस पैसे की जिम्मेदारी सरकार की है, इसलिए इस पैसे को मुझे उनके वारिस के रूप में दिया जाना चाहिए. इसके अनुसार, अदालत ने भी ब्याज सहित उस पैसे को उन्हें देने का आदेश दिया. कुल मिलाकर, वह राशि 9 करोड़ रुपये थी.