क्या करके मानेंगे यशस्वी, रणजी ट्रॉफी में गरजा बल्ला, मुंबई के लिए मचाई तबाही!

क्या करके मानेंगे यशस्वी, रणजी ट्रॉफी में गरजा बल्ला, मुंबई के लिए मचाई तबाही!


Last Updated:

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए दमदार वापसी की है. राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में यशस्वी ने 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

यशस्वी जायसवाल ने मुंबई के लगाई दमदार फिफ्टी

नई दिल्ली: भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला आग उगल रहा है. हाल ही में यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे. उन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन एक भी मैच में यशस्वी को खेलने का मौका नहीं मिला. सीरीज खत्म होने के बाद भारत वापस लौटते ही यशस्वी रणजी ट्रॉफी के लिए अपनी घरेलू टीम मुंबई के साथ जुड़ गए और दमदार वापसी की.

यशस्वी ने रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी में राजस्थान के खिलाफ 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अपनी इस पारी में यशस्वी ने 97 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का भी लगाया. इस दौरान यशस्वी ने मुशीर खान के साथ मिलकर मुंबई की तरफ से पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की. मुंबई के लिए मुशीर खान का पहला विकेट गिरा. मुशीर 97 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए.

टेस्ट फॉर्मेट में आग बरसा रहे हैं यशस्वी

यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए टेस्ट में फॉर्मेट में अपनी जगह को पुख्ता कर लिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि लाल गेंद क्रिकेट में यशस्वी का बल्ला जमकर गरजा रहा है. इस साल टेस्ट में पहले इंग्लैंड और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी ने कमाल की बल्लेबाजी की. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के तीन पारियों में यशस्वी ने 219 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 175 रन का था.

इससे पहले यशस्वी ने इंग्लैंड दौरे पर भी अपना दम दिखाया था. इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 10 पारियों में कुल 411 रन बनाए थे. इस दौरान यशस्वी ने दो शतक और दो अर्धशतक लगाया था. ऐसे में अब एक बार फिर लाल गेंद क्रिकेट में यशस्वी मुंबई के लिए तबाही मचाना शुरू कर दिया है.

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

homecricket

क्या करके मानेंगे यशस्वी, रणजी ट्रॉफी में गरजा बल्ला, मुंबई के लिए मचाई तबाही!



Source link