शिवपुरी जिले के खनियाधाना कस्बे की अनाज मंडी के बाहर शनिवार को किसानों ने खाद वितरण में अनियमितता को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और सड़क पर चक्काजाम कर दिया। किसानों का आरोप था कि प्रशासन ने 1 नवंबर से यूरिया खाद देने का आश्वासन दिया था, लेकिन वादे के बा
.
राजपुर निवासी राजेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि वह पिछले चार दिनों से खनियाधाना खाद वितरण केंद्र के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक टोकन नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी और कर्मचारी मिलीभगत कर मनमर्जी से टोकन बांट रहे हैं।
पिपरा गांव की एक महिला कृषक ने जानकारी दी कि वह 21 अक्टूबर से रोजाना खाद लेने आ रही हैं। शुक्रवार रात को भी वह 9 बजे से लाइन में लगी थीं, लेकिन दोपहर तक उन्हें टोकन नहीं मिला। इसी तरह चमरौआ गांव के दिलीप कुमार राजपूत ने बताया कि शनिवार सुबह 4 बजे से किसान लाइन में लगे थे, मगर टोकन दबंगों और प्रभावशाली लोगों को दे दिए गए।
मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ। बाद में जब खाद से भरे ट्रक गोदाम पहुंचे और तहसीलदार ने किसानों को जल्द वितरण का आश्वासन दिया, तब जाकर किसानों ने जाम खोला और स्थिति सामान्य हुई।