खाटूश्याम मंदिर पर श्रद्धालुओं की लगीं कतारें: जन्मोत्सव पर बाबा का विशेष श्रृंगार; मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया – Guna News

खाटूश्याम मंदिर पर श्रद्धालुओं की लगीं कतारें:  जन्मोत्सव पर बाबा का विशेष श्रृंगार; मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया – Guna News


जन्मोत्सव पर खाटूश्याम का विशेष श्रृंगार किया गया।

बाबा खाटूश्याम के जन्मोत्सव पर जिलेभर में कई आयोजन किया जा रहे हैं। नानाखेड़ी स्थित खाटू श्याम मंदिर पर सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। जन्मोत्सव के अवसर पर खाटू श्याम की विशेष पूजा अर्चना की गई।

.

बता दें कि देवउठनी एकादशी का दिन हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना गया है। देवउठनी एकादशी से भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं और इसी दिन से शुभ कार्यों की शुरुआत भी होती है। इतना ही नहीं यह दिन खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। जिन्हें ‘हारे के सहारे’ कहा जाता है, वे भक्तों के दुख दूर करने वाले माने जाते हैं। इस वर्ष खाटू श्याम का जन्मदिन 1 नवंबर शनिवार को मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर देशभर में उनके मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को खाटू श्याम बाबा का जन्म हुआ था। इसलिए यह तिथि उनके जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है। राजस्थान के सीकर जिले स्थित खाटूधाम मंदिर में इस दिन विशेष उत्सव का आयोजन होता है। हजारों श्रद्धालु दूर-दूर से बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। माना जाता है कि इस दिन जो व्यक्ति सच्चे मन से बाबा श्याम का नाम लेता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है और जीवन की परेशानियां दूर हो जाती हैं।

मंदिर पर पहुंचे हजारों श्रद्धालु

शहर के नानाखेड़ी इलाके में स्थित खाटूश्याम मंदिर पर सुबह से ही नागरिक दर्शन के लिए पहुंचने लगे थे। मंदिर पर श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह बाबा खाटूश्याम की विषयों पूजा अर्चना किया गई। उन्हें मिश्री का भोग लगाया गया। साथ ही विशेष आरती हुई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

मंदिर पर श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं।

मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया है।

मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया है।



Source link