.
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर के वार्ड-15 में दर्जी गली की हालत लगातार तीन दिन की बारिश के बाद अब भी खराब है। पानी सूख गया, लेकिन सड़क पर गाढ़ा कीचड़ और फिसलन से लोगों का निकलना मुश्किल बना हुआ है। गली में रोजाना फिसलने का खतरा बना हुआ है और यह स्थिति कब तक रहेगी, इसका जवाब किसी के पास नहीं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गली की सड़क लंबे समय से टूटी हुई है। बरसात में मिट्टी घुलकर दलदल बन जाती है और पानी उतरने के बाद भी कीचड़ ऐसा जम जाता है कि राहगीर कई बार गिरते-गिरते बचते हैं। दोपहिया वाहन चालकों को भी भारी परेशानी हो रही है। घर से स्कूल, मंदिर या बाजार जाने से पहले लोग सोचने को मजबूर हैं कि इस रास्ते पर कैसे चलेंगे।
सड़क पर कीचड़ जैसे हालात बन गए है।
रहवासियों का कहना है कि हर साल एक ही समस्या होती है, शिकायतों के बाद भी सफाई या मरम्मत की कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। स्थानीय निवासी विनोद मालाकार ने बताया कि बारिश बंद होने के बाद भी गली की हालत जस की तस है। कई लोग फिसलकर गिर चुके हैं। नगर परिषद को कई बार बताया है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जाता।
क्षेत्रवासियों ने नगर परिषद खिलचीपुर से जल्द सफाई और सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। हल्के बादल छाए होने के बीच भी गली कीचड़ में धंसी हुई है।