संजू सैमसन इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा हैं. पिछले कुछ समय से वह राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी से अलग होने की अटकलों को लेकर सुर्खियों में हैं. राजस्थान रॉयल्स से अलग होकर सैमसन आईपीएल 2026 से पहले किस टीम में जाएंगे, इसको लेकर भी कयासों का दौर जारी है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि वह चेन्नई सुपर किंग्स में जा सकते हैं. हालांकि, इन सबके बीच सैमसन को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, सैमसन के दिल्ली कैपिटल्स में जाने की खबर है.
अब इस टीम से खेलेंगे सैमसन!
संजू सैमसन अब राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड के जरिए उनके दिल्ली कैपिटल्स में जाने पर सहमति बन गई है. उनके बदले दिल्ली की टीम राजस्थान रॉयल्स को विस्फोटक बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स देने के लिए तैयार है. विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि दिल्ली कैपिटल्स सैमसन को टीम में शामिल करने के इच्छुक हैं, लेकिन अपने किसी भी मुख्य खिलाड़ी का ट्रेड करने के लिए तैयार नहीं हैं.
RR ने केएल राहुल को मांगा, लेकिन…
केएल राहुल का नाम अदला-बदली के लिए चर्चा में जरूर आया, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स उन्हें छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी. केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उनकी ब्रांड वैल्यू भी अच्छी खासी है. राजस्थान रॉयल्स स्टब्स को अपने साथ रखने के विचार से खुश है, लेकिन ये बात भी सामने आई कि उन्होंने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के साथ एक और अनकैप्ड खिलाड़ी की भी मांग की थी. हालांकि, कैपिटल्स ने इस पर ध्यान नहीं दिया और अगले आईपीएल सीजन में सैमसन की दिल्ली कैपिटल्स के साथ वापसी की पूरी संभावना है.
CSK से भी की थी बातचीत
पिछले कुछ महीनों में राजस्थान रॉयल्स ने सैमसन को लेकर अन्य फ्रेंचाइजियों के साथ भी बातचीत की, लेकिन बात बनी नहीं. रवींद्र जडेजा के लिए चेन्नई सुपर किंग्स से भी संपर्क किया गया था. राजस्थान टीम सैमसन को जडेजा के बदले में लेना चाहती थी, लेकिन शुरुआती दिलचस्पी के बाद बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई.
2016-17 में दिल्ली के लिए खेले थे
बात करें सैमसन की तो वह 2016 और 2017 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. उस समय टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स हुआ करता था. इन दोनों ही सीजन में सैमसन ने 14-14 मुकाबले खेले थे. 2016 में एक अर्धशतक के साथ 291 रन और 2017 में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 386 रन सैमसन के बल्ले से निकले. सैमसन के दिल्ली में जाने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.