छतरपुर में कल (रविवार) सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, छतरपुर के कार्यपालन अभियंता ने दी है।
.
बिजली कटौती का कारण 220 के.व्ही. उपकेंद्र सटई रोड पर 33 के.व्ही. मेन बस-1 का रखरखाव कार्य बताया गया है। इस आवश्यक कार्य के चलते विद्युत प्रवाह प्रभावित होगा।
रखरखाव कार्य से 33 के.व्ही. बसारी फीडर के अंतर्गत आने वाले चंद्रपुरा, गठेवरा, ब्रजपुरा, सिमरिया, ओम साई राम होटल स्टेशन रोड, गठेवरा इंजीनियरिंग कॉलेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल और बालाजी इंडस्ट्रीज जैसे क्षेत्र प्रभावित होंगे।
इसी तरह, छतरपुर पावर हाउस फीडर के कजलया पीपल, समनीगर, बैनीगंज, परवारी मोहल्ला, बड़ी कुंजरहटी, छत्रसाल चौक, जवाहर रोड, ब्रह्मकुमार आश्रम, न्यू कॉलोनी, बीएसएनएल और जिला पंचायत में भी बिजली नहीं रहेगी।
कलेक्ट्रेट, नया मोहल्ला, नूरानी बस्ती, बसारी दरवाजा, अमानगंज, महाराजा कॉलेज रोड, सनसिटी, ईशानगर रोड, शांति नगर कॉलोनी, पैप्टेक, सागर रोड, अस्पताल एवं वाटर वर्क्स भी इस फीडर के तहत प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में शामिल हैं।
गढ़ी मलहरा फीडर के हमा उपकेंद्र अंतर्गत हमा, निवारी, खौंप, सरानी, कांटी, रक्शापुरवा, चौकीपुरवा, मौरवा और 33 के.व्ही. लाइन से जुड़े सभी उच्चदाब उपभोक्ताओं को भी बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।
मउसहानियां फीडर के देवपुर उपकेंद्र अंतर्गत देवपुर, बनगांय, राजापुरवा, धमौरा, आमखेरा, कटरा, टीकर, कैंडी, भगवन्तपुरा, खंदेवरा, मलपुरा और संबंधित उच्चदाब उपभोक्ता भी प्रभावित रहेंगे।
अधिकारियों ने सूचित किया है कि कार्य की समयावधि आवश्यकतानुसार घटाई या बढ़ाई जा सकती है। बिजली संबंधी किसी भी शिकायत के समाधान के लिए उपभोक्ता 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।