छिंदवाड़ा में आज प्रभावित होगी जलापूर्ति: दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक भरतादेव प्लांट रहेगा बंद – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में आज प्रभावित होगी जलापूर्ति:  दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक भरतादेव प्लांट रहेगा बंद – Chhindwara News



छिंदवाड़ा में विद्युत कंपनी द्वारा आज 1 नवम्बर (शनिवार) को विद्युत लाइन के आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किए जाएंगे। इस कारण भरतादेव जलप्रदाय प्लांट को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रखा जाएगा।

.

इस दौरान पानी की पंपिंग नहीं हो सकेगी, जिसके चलते शहर के कई क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में इमलीखेड़ा, छोटी बाजार, खिरकापुरा, पातालेश्वर, शनिचरा बाजार, नई आबादी सहित वार्ड क्रमांक 35, 17, 18, 19 एवं 20 के अन्य इलाके शामिल हैं।

नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुबह पर्याप्त जल संग्रह कर लें, ताकि जलापूर्ति बाधित रहने की स्थिति में असुविधा का सामना न करना पड़े।



Source link