जिस गौतम गंभीर ने खतरे में डाला करियर, अब उसी कोच को मक्खन लगाने लगे ईश्वरन!

जिस गौतम गंभीर ने खतरे में डाला करियर, अब उसी कोच को मक्खन लगाने लगे ईश्वरन!


Last Updated:

टीम इंडिया में डेब्यू के लिए इंतजार कर रहे ओपनर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की है. ईश्वरन ने कहा कि वह गंभीर की बैटिंग से प्रभावित हैं.

अभिमन्यु ईश्वरन ने की गौतम गंभीर की तारीफ

नई दिल्ली: घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को अब तक टीम इंडिया में डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है. ईश्वरन को इसी साल इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला. इसी सीरीज में साई सुदर्शन और अंशुल कंबोज ने अपना टेस्ट डेब्यू किया और करुण नायर जैसे खिलाड़ी की लंबे समय बाद टीम में वापसी भी हुई. सीरीज खत्म होने के बाद जाहिर तौर पर ईश्वरन निराश थे, लेकिन इस निराशा को उनके पिता ने पूरी दुनिया के सामने जाहिर करते हुए हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा था.

ईश्वरन ने पिता ने गौतम गंभीर से सावल किया था कि क्यों उनके बेटे की जगह करुण नायर को मौका दिया गया. अभिमन्यु के पिता के अलावा सोशल मीडिया पर भी लोगों ने गंभीर पर कई तरह आरोप लगाए और कहा कि हेड कोच अभिमन्यु ईश्वरन के करियर के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, लेकिन अब वही अभिमन्यु ईश्वरन हेड कोच की तारीफ के पुल बांध रहे हैं.

गंभीर की बैटिंग से प्रभावित हैं अभिमन्यु ईश्वरन

अभिमन्यु ईश्वरन ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मेरे लिए उनका मार्गदर्शन काफी फायदेमंद साबित हुआ है. उन्होंने हाई लेवल का क्रिकेट खेला है. वह एक बहुत ही सफल क्रिकेटर रहे हैं और मेरी तरह ही वह ओपनर बल्लेबाज भी थे. मैंने उनसे बल्लेबाजी के बारे में काफी कुछ बात की है और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है. उनसे बातचीत का मुझ पर अच्छा असर हुआ है.” ऐसे में अभिमन्यु ईश्वरन का इस तरह गौतम गंभीर की तारीफ से कई लोगों को हैरानी भी हो रही है.

बता दें कि गौतम गंभीर टीम इंडिया के लिए एक बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने 2003 से 2016 के बीच वीरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर ओपनिंग जोड़ी के तौर पर टीम इंडिया को कई यादगार शुरुआत दिलाई थी. गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के लिए 242 इंटरनेशनल मैचों में 10324 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 38.95 है. गंभीर के नाम 20 इंटरनेशनल सेंचुरी और 63 फिफ्टी दर्ज है.

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

homecricket

जिस गौतम गंभीर ने खतरे में डाला करियर, अब उसी कोच को मक्खन लगाने लगे ईश्वरन!



Source link