Last Updated:
भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमें इतिहास रचने से सिर्फ एक जीत दूर हैं. महिला विश्व कप फाइनल रविवार (2 नवंबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.दोनों टीमें अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई हैं. भारत ने 2005 और 2017 में फाइनल का टिकट कटाया लेकिन दोनों बार उसे हार मिली. भारत की 3 खिलाड़ी ऐसी हैं जो फाइनल अकेले अपने दम पर जीत सकती हैं.
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले अपने दम पर महिला विश्व कप फाइनल मुकाबले का पासा पलट सकते हैं. भारतीय टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना ने इस पूरे विश्व कप शानदार बैटिंग की है. बाएं हाथ की ओपनर मंधाना ने इस विश्व कप में 8 मैचों में 389 रन बना चुकी हैं.

स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल सकीं लेकिन वह फाइनल के लिए पूरी तैयारी कर चुकी हैं. मंधाना फाइनल में बड़ी पारी खेलकर भारत को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने की ओर देख रही हैं. उनकी शेफाली वर्मा के साथ ओपनिंग में शुरुआत अहम रहेगी. बड़े मैच की प्लेयर मंधाना का इस विश्व कप में बेस्ट स्कोर 109 रन है.

जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शतक जड़कर ये दिखा दिया कि वो फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने को तैयार हैं. जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 127 रन की पारी खेली थी. दाएं हाथ की यह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज लय में आ चुकी हैं.

जेमिमा ने महिला विश्व कप 2025 में 7 मैचों में 268 रन बना चुकी हैं.सेमीफाइनल की तरह वह फाइनल में भी बड़ी पारी खेलकर टीम को पहली बार विश्व कप ट्रॉफी दिलाने की ओर देख रही हैं. जेमिमा को पता है कि यह मुकाबला कितना अहम है.

हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम को विश्व चैंपियन बनाकर दिग्गज कपिल देव औ महेंद्र सिंह धोनी की क्ल्ब में शामिल हो सकती हैं. कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में वनडे वर्ल्ड कप जीता जबकि धोनी की अगुआई में भारत ने 2011 में एकदिवसीय फॉर्मेट में विश्व विजेता बना.

भारतीय कप्तान हरमप्रीत कौर का बल्ला भी अब बोलने लगा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 89 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. हरमनप्रीत ने इस विश्व कप के 8 मैचों में 240 रन बनाए हैं.

गेंदबाजी में भारत की दीप्ति शर्मा से काफी उम्मीदें होंगी. ऑलराउंडर दीप्ति स्पिन गेंदबाजी के साथ साथ मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी को मजबूती देती हैं. दीप्ति इस विश्व कप में 17 विकेट ले चुकी हैं. उन्होंने बल्ले से भी 157 रन बनाए हैं. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दीप्ति ने हरमनप्रीत के साथ बेहद अहम समय पर 24 रन बनाए थे.

स्पिनर श्री चरणी इस विश्व कप में 17 विकेट ले चुकी हैं. उन्होंने अपनी फिरकी गेंदबाजी से प्रभावित किया है. बाएं हाथ की इस गेंदबाज से फाइनल में टीम को अधिक उम्मीदें हैं जो समय पड़ने पर विकेट झटकने का माद्दा रखती हैं.यह युवा स्पिनर अपना पहला विश्व कप खेल रही हैं.