टीम से बाहर, मैदान में धमाल! रणजी में शमी को देखने उमड़ी भीड़, फैन्‍स का सैलाब

टीम से बाहर, मैदान में धमाल! रणजी में शमी को देखने उमड़ी भीड़, फैन्‍स का सैलाब


Last Updated:

Mohammed Shami: इस वक्‍त रणजी ट्रॉफी में मोहम्‍मद शमी बंगाल बनाम त्रिपुरा मैच का हिस्‍सा हैं. वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. अगरतला में खेले जा रहे इस मैच को देखने के लिए फैन्‍स की भीड़ लग गई. बड़ी संख्‍या में लोग वहां पहुंच गए.

मोहम्‍मद शमी टीम इंडिया से बाहर हैं.

नई दिल्‍ली. बीते दिनों दुनिया ने मोहम्‍मद शमी और चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर के बीच विवाद की खबरें खूब सुनी होंगी.  भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज का दावा है कि वो पूरी तरह फिट है लेकिन फिर भी बिना वजह बताए उन्‍हें बेंच पर बैठा दिया गया है.  वहीं, अगरकर की तरफ से शमी को बाहर करने के अलग ही तर्क दिए गए.  इन सब विवाद से दूर शमी फिलहाल अब रणजी ट्रॉफी में गेंद से जमकर कहर बरपा रहे हैं.  त्रिपुरा के खिलाफ मैच के दौरान बंगाल की तरफ से खेलने उतरे शमी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.

यह मैच अगरतला के महाराजा बीर बिक्रम कॉलेज स्टेडियम में खेला जा रहा है.  शहर में मोहम्‍मद शमी जैसे बड़े क्रिकेट स्‍टार के मैदान में उतरने की खबर आग की तरफ फैल गई.  देखते ही देखते लोगों की भीड़ स्‍टेडियम में बढ़ने लगी.  आमतौर पर रणजी ट्रॉफी जैसे घरेलू मुकाबलों में लोगों की तादाद ना के बराबर ही रहती है, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक बंगाल बनाम त्रिपुरा रणजी मैच को देखने के दो से तीन हजार लोग मौजूद थे.



Source link