टूटा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबर आजम ने टी20 में रच दिया इतिहास

टूटा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबर आजम ने टी20 में रच दिया इतिहास


Last Updated:

Babar Azam Creates History: बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में 4234 रन बनाकर रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं. बाबर ने 130 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की.

टूटा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबर आजम ने टी20 में रच दिया इतिहास

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में  रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया. शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीत हासिल की. मैच के दौरान टेस्ट जैसी धीमी पारी खेलकर भी बाबर आजम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में शून्य पर आउट होने वाले बाबर आजम को रोहित शर्मा से आगे निकलने के लिए महज 9 रन की जरूरत थी और उन्होंने 11 रन की पारी खेलकर इस खास उपलब्धि को हासिल किया. टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा के नाम  4,231 रन हैं जबकि बाबर के अब 4234 रन हो गए हैं. अब आने वाले मुकाबलों में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अपने इस रिकॉर्ड को और बेहतर करेंगे क्योंकि ना तो रोहित और ना ही विराट टी20 इंटरनेशनल में उनका पीछा करने वाले हैं. दोनों ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.

2016 से 2025 तक बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 130 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 123 पारियों में 4,234 रन बनाए हैं. उनका औसत 39.57 और स्ट्राइक रेट 128.77 है. उनका सर्वोच्च स्कोर 122 है और उन्होंने 3 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं, साथ ही 448 चौके और 73 छक्के मारे हैं. भारत के रोहित शर्मा ने 2007 से 2024 तक 159 मैचों में 4,231 रन बनाए हैं. उनका औसत 32.05 और स्ट्राइक रेट 140.89 है. उन्होंने 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित अपनी ताकतवर बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने 383 चौके और 205 छक्के मारे हैं.

टी20i में सबसे ज्यादा रन

खिलाड़ी मैच पारी नॉट आउट रन बेस्ट स्कोर औसत बॉल खेले स्ट्राइक रेट 100s 50s 0s 4s 6s
बाबर आजम (पाकिस्तान) 130* 123 16 4234 122 39.57 3288 128.77 3 36 8 448 73
रोहित शर्मा (भारत) 159 151 19 4231 121* 32.05 3003 140.89 5 32 12 383 205
विराट कोहली (भारत) 125 117 31 4188 122* 48.69 3056 137.04 1 38 7 369 124
जोस बटलर (इंग्लैंड) 144 132 23 3869 101* 35.49 2597 148.97 1 28 9 350 172
पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) 153 150 11 3710 115* 26.69 2751 134.86 1 24 13 430 133
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) 122 118 7 3531 105 31.81 2602 135.70 2 20 3 309 173

भारत के ही विराट कोहली ने 125 मैचों में 4,188 रन बनाए हैं. उनका औसत 48.69 और स्ट्राइक रेट 137.04 है. उन्होंने 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं, साथ ही 369 चौके और 124 छक्के मारे हैं. इंग्लैंड के जोस बटलर ने 2011 से अब तक 3,869 रन बनाए हैं. उनका औसत 35.49 और स्ट्राइक रेट 148.97 है. उन्होंने 1 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं, साथ ही 350 चौके और 172 छक्के मारे हैं. आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने सबसे ज्यादा 153 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3,710 रन बनाए हैं. उनका औसत 26.69 है और उन्होंने 430 चौके और 133 छक्के मारे हैं.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

टूटा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबर आजम ने टी20 में रच दिया इतिहास



Source link