‘ट्रंप को खुद नहीं पता कल क्या करेंगे’ आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी का तंज, बोले- भविष्य अनिश्चित और खतरनाक

‘ट्रंप को खुद नहीं पता कल क्या करेंगे’ आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी का तंज, बोले- भविष्य अनिश्चित और खतरनाक


Last Updated:

Army Chief General Upendra Dwivedi: जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रीवा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए युद्ध की चुनौतियों पर जोर दिया. इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर उनके बयानों को लेकर तंज कसा, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि भारत-पाकिस्तान में सीजफायर उनकी बदौलत हुआ.

ख़बरें फटाफट

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान में हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. (पीटीआई)

नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश में अपने होमटाउन रीवा में एक सभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर पर बात की, युद्ध के भविष्य के बारे में बताया, और यहां तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर उनके अप्रत्याशित बयानों और भारत-पाकिस्तान के बीच शांति के लिए मध्यस्थता करने के हालिया दावों को लेकर तंज भी कसा. टीआरएस कॉलेज में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, जनरल द्विवेदी ने उभरती हुई वैश्विक चुनौतियों की अनिश्चितता और जटिलता पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा, “…भविष्य की चुनौतियां आ रही हैं. वे हैं अस्थिरता, अनिश्चितता, जटिलता और अस्पष्टता… आपको और मुझे बिल्कुल नहीं पता कि भविष्य में क्या होने वाला है.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation

‘ट्रंप को खुद नहीं पता कल क्या करेंगे’ आर्मी चीफ का तंज, बोले- भविष्य अनिश्चित



Source link