ट्रेनों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: सोने की बाली और तमिलनाडु से चोरी कार बरामद,आगरा से आकर करता था चोरी की वारदात – Gwalior News

ट्रेनों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:  सोने की बाली और तमिलनाडु से चोरी कार बरामद,आगरा से आकर करता था चोरी की वारदात – Gwalior News



ग्वालियर जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चोरी के इरादे से घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

.

आरोपी के पास से एक जोड़ी सोने की बाली और एक मारुति फ्रोन्ज कार बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान 27 वर्षीय अमन सिंह परमार पुत्र निरंजन सिंह परमार के रूप में हुई है, जो आगरा, उत्तर प्रदेश के राजपुर चुंगी, शमशाबाद रोड का निवासी है।

पुलिस पूछताछ में अमन परमार ने बताया कि उसने 29 सितंबर 2025 को ट्रेन क्रमांक 09118 उदना सूफी एक्सप्रेस के बी-1 कोच में यात्रा के दौरान सचिन राजपूत का हैंडबैग चुराया था। सचिन राजपूत गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर निवासी हैं। हैंडबैग में एक जोड़ी सोने की बाली, 6,500 रुपए नकद और कुछ दस्तावेज थे।

आरोपी ने यह भी बताया कि उसके पास से बरामद मारुति फ्रोन्ज कार तमिलनाडु से चोरी की गई थी। उसने 21 जून 2025 को तमिलनाडु से रतलाम डिलीवर होने वाली इस गाड़ी को डिलीवरी बॉय बनकर चुरा लिया था। तब से वह इस चोरी की कार का इस्तेमाल कर रहा था।

पुलिस ने फ्रोन्ज कार (क्रमांक TN60 BW 9682) के आरटीओ विवरण की जांच की। पता चला कि यह कार तमिलनाडु की महिला डॉक्टर प्रधान की पत्नी कविप्रियंन ई के नाम पर पंजीकृत है। वर्तमान में डॉक्टर प्रधान और उनके पति रतलाम के मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं।

कार चोरी होने के बाद महिला डॉक्टर प्रधान के ससुर विश्वनाथन ने तमिलनाडु के ईरोड जिले के चित्तौड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

जीआरपी एनजी थाना प्रभारी दीपशिखा सिंह तोमर ने बताया कि चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर ट्रेन में चोरी की फिराक में खड़े, एक चोर को गिरफ्तार किया है।

उसे कब्जे से एक कर और सोने की बाली बरामद हुई है। पकड़ा गया चोर उत्तर प्रदेश आगरा का रहने वाला है, फिलहाल पूछताछ के बाद उसे रेलवे कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया है।



Source link