Last Updated:
pradosh Ranjan Paul Century: प्रदोष रंजन पॉल ने रणजी ट्रॉफी में आज सेंचुरी बनाने के बाद क्रिस गेल के स्टाइल में सेलिब्रेशन किया. पिछले मैच में भी उन्होंने दोहरा शतक बनाया था. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 50 से ऊपर है. वो इंडिया ए के लिए भी खेल चुके हैं.
नई दिल्ली. यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल को आपने बड़ी पारी खेलने के बाद हेलमेट उतारकर उसे बल्ले के टॉप पर रखकर लहराते देखा होगा. कुछ अंदाज में इंडिया ए खेल चुके तमिलनाडु के बैटर प्रदोष रंजन पॉल सेलिब्रेट करता नजर आया. कोयम्बटूर में खेले जा रहे तमिलनाडु बनाम विदर्भ मैच में प्रदोष ने पहले ही दिन शतक ठोक चुके हैं. वो इस वक्त 13 चौकों की मदद से 109 रन बनाकर डटे हुए हैं. प्रदोष का शतक के बाद सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
गाड़ दिया खूंटा
तमिलनाडु के लिए नंबर-3 पर खेलने उतरे प्रदोष रंजन पॉल ने शतक पूरा करते ही पहले बल्ला लहराकर सेलिब्रेट किया. फिर तुरंत ही वो एक एक घुटने को जमीन पर टिकाकर बैठ गए और बल्ले को इस तरह जमीन पर रखा जैसे वो खूंटा गाढ़ रहे हो. इसके बाद उन्होंने बैट के टॉप पर हेलमेट रख दिया. इसके बाद वो बैट को उठाते हुए क्रिस गेल के अंदाज में उसे हवा में लहराते हुए नजर आए.
पिछले मैच में ठोका था दोहरा शतक
तमिलनाडु का यह बल्लेबाज हाल ही में संपन्न बुची बाबू टूर्नामेंट में 357 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी था. प्रदोष रंजन पॉल ने दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ भारत-ए की ओर से डेब्यू करते हुए शानदार 163 रन की पारी खेली थी. हालांकि वो लंबे समय तक इस प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाए और टीम इंडिया से बाहर हो गए. अब एक बार फिर वो पूरी लय में नजर आ रहे हैं. प्रदोष ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन के अपने पिछले मैच में दोहरा शतक ठोका था. नागालैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 201 रनों की पारी खेली थी.
HUNDRED 💯
Pradosh Ranjan Paul does it in style and brings up a terrific century against Vidarbha 🙌