Last Updated:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने गौतम गंभीर की प्लानिंग पर सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने टीम में बैटिंग ऑर्डर पर भी निराशा जाहिर की है.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही. सिर्फ 2 ही बल्लेबाज ऐसे रहे, जिन्होंने दहाई के आंकड़े को पार किया. टीम इंडिया की निराशाजनक प्रदर्शन के बाद खास तौर से हेड कोच गौतम गंभीर की खूब आलोचना हो रही है. ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी अपने यूट्यूब वीडियो में बैटिंग ऑर्डर पर सवाल उठाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया सिर्फ 125 रन के स्कोर पर सिमट गई थी. इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम में काफी उथल-पुथल देखने को मिला. इसी का नतीजा था कि संजू सैमसन को नंबर तीन पर बैटिंग के लिए भेजा गया, जबकि इस जगह पर कप्तान सूर्यकुमार यादव लंबे समय से खेलते आ रहे हैं. दूसरी तरफ संजू को लेकर पहले ये कहा गया था कि उन्हें मिडिल ऑर्डर के लिए तैयार किया जा रहा है तो फिर अचानक से उन्हें टॉप ऑर्डर में बैटिंग के लिए भेजना बिल्कुल ही बेतुका था. यही कारण है कि इरफान पठान ने टीम इंडिया के इस अप्रोच पर सवाल उठाए हैं.
इरफान पठान ने क्या-क्या कहा?
दूसरे टी20 में टीम इंडिया के अप्रोच से इरफान बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे. उन्होंने कहा, “अगर संजू सैमसन को बैटिंग ऑर्डर में इसी तरह ऊपर-नीचे किया गया तो मुझे नहीं, लगता ये ज्यादा कारगार होने वाला है. मैं मानता हूं कि टी20 क्रिकेट में ओपनर को छोड़कर और किसी की बैटिंग ऑर्डर फिक्स नहीं होती है. हर खिलाड़ी किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार रहता है, लेकिन इसके चक्कर में आप टीम के संतुलन को तो खराब नहीं कर सकते हैं ना. इसके कारण किस प्लेयर का गेम में क्या भूमिका होगी ये तय नहीं हो पाती है. ये एक ऐसी चीज है, जिस पर टीम इंडिया को काम करना होगा.”
इसके अलावा इरफान पठान ने शिवम दुबे और हर्षित राणा के प्रयोग पर भी अपनी बात रखी. मैच में हर्षित राणा को शिवम दुबे से पहले बैटिंग के लिए भेजा गया. हर्षित ने रन तो किए, लेकिन शिवम दुबे फ्लॉप हो गए और गंभीर की ये प्लानिंग बैकफायर कर गई. वहीं संजू को लेकर उन्होंने कहा, “जब आप लगातार किसी खिलाड़ी की भूमिका बदलते रहते हैं तो उसके लिए चीजे भी उसी तरह बदलती है. बीच के ओवरों में पुरानी गेंद के खिलाफ खेलना बिल्कुल अलग है. ये पारी की शुरुआत करने से बिल्कुल अलग है. आपने संजू को एशिया कप में देखा. वे मिडिल ऑर्डर में कैसा खेले. वहीं नई गेंद से ओपनिंग करते हुए संजू ने तीन शतक लगाए हैं.”
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें