देव प्रबोधिनी एकादशी की संध्या पर दीपोत्सव
कटनी के कटायेघाट पर देव प्रबोधिनी एकादशी की संध्या पर दीपोत्सव हुआ। इस दौरान 15 हजार से अधिक दीप प्रज्ज्वलित किए गए, जिससे पूरा घाट स्वर्णिम आभा से जगमगा उठा। हजारों श्रद्धालुओं ने महाआरती कर प्रभु श्रीराम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
.
यह अविस्मरणीय दीपोत्सव जिला प्रशासन, श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास और संस्कृति विभाग की मदद से आयोजित किया गया था। श्रद्धालुओं ने दीपों के माध्यम से भगवान श्रीरामचंद्र और माता सीता की आराधना की।
कटायेघाट पर हुई भजन संध्या
दीपों की झिलमिलाती रोशनी से जगमगाते कटायेघाट का नज़ारा दिव्य और अलौकिक था। आसमान में आतिशबाजी की गई। इस मौके पर हुई भक्ति संगीत संध्या में नर्मदापुरम के प्रख्यात भजन गायक नमन तिवारी और उनके साथियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं।
‘राम नाम अति मीठा है’, ‘राम आ जाते हैं’ भजन गाए गए
नमन तिवारी ने ‘गाइये गणपति जगवंदन’ भजन से शुरुआत की, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद ‘राम नाम अति मीठा है’, ‘राम आ जाते हैं’ और ‘तेरी चौखट में चलकर आज राम आए हैं, बजाओ ढोल स्वागत में कि मेरे राम आए हैं’ जैसे भजन गाए गए।
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी दीपदान और महाआरती में भाग लिया।
इस महाआरती और दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम में महापौर प्रीति सूरी, कलेक्टर आशीष तिवारी और निगमायुक्त तपस्या परिहार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, एसडीएम प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कुमार मिश्रा, नगर निगम के पार्षद और पर्यावरणविद् निर्भय सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी दीपदान और महाआरती में भाग लिया।