टाउन हॉल परिसर में 50 से ज्यादा किसानों ने दुकानें लगाईं।
खरगोन में देव प्रबोधिनी एकादशी पर शनिवार को गन्ने की अच्छी खरीददारी देखने को मिली। टाउन हॉल के आसपास बड़ी संख्या में किसान दुकानें लगाकर बैठे और लोगों ने परंपरा के अनुसार उत्साह से गन्ना खरीदा।
.
विक्रेताओं के अनुसार सामान्य गन्ना 20 रुपए और काला गन्ना 25 रुपए प्रति नग बिका। 50 से ज्यादा किसानों ने बिक्री के लिए टाउन हॉल परिसर में दुकानें लगाईं। स्थानीय विक्रेता कलावती चौहान ने बताया कि सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ आ रही है और कीमतों पर तेजी बनी हुई है।
तुलसी विवाह की परंपरा से बढ़ी मांग
एकादशी पर तुलसी विवाह के लिए घरों में ज्वार की खोपड़ी और गन्ने से मंडप सजाने की परंपरा है। इस कारण खरीदारी में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली। इस बार ज्वार की बुवाई कम हुई, इसलिए गन्ने की मांग और बढ़ गई है।
किसानों को नगर पालिका ने दी जगह
नगर पालिका उपाध्यक्ष भोलू कर्मा ने बताया कि त्योहारों पर स्थानीय उत्पादकों और छोटे व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए टाउन हॉल क्षेत्र में विशेष रूप से स्थान उपलब्ध कराया गया है, ताकि किसानों को सीधे बिक्री का लाभ मिल सके।
जिले में 2600 हेक्टेयर में गन्ने की खेती
खरगोन जिले में इस साल लगभग 2600 हेक्टेयर में गन्ने की फसल ली गई है। लगातार बारिश के बावजूद फसल की स्थिति सामान्य है। किसान मुख्य रूप से सरवर देवला स्थित जवाहरलाल सहकारी शक्कर कारखाने में गन्ना सप्लाई करते हैं।