धान की अच्छी आवक, ₹2950 तक मिला भाव – Raisen News

धान की अच्छी आवक, ₹2950 तक मिला भाव – Raisen News


.

सलामतपुर उप कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को 1380 क्विंटल धान की आवक हुई। सुबह से ही मंडी में किसानों की भीड़ रही। व्यापारियों की खरीदी को लेकर हलचल दिखी। धान का न्यूनतम भाव ₹1200 और अधिकतम ₹2950 प्रति क्विंटल रहा। किसानों ने बताया कि अनियमित बारिश के बीच फसल को ट्रिपल से ढककर मंडी तक लाना मुश्किल रहा। मौसम की मार के बावजूद अच्छी कीमत मिलने से संतोष मिला।



Source link