Last Updated:
Nasser Hussain on Jemimah Rodrigues: जेमिमा रोड्रिग्स को लेकर नासिर हुसैन ने 7 साल पहले ही बता दिया था कि यह भारतीय खिलाड़ी भविष्य की स्टार खिलाड़ी बनने जा रही है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने जेमिमा की प्रतिभा को साल 2018 में देख लिया था. जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में यादगार पारी खेलकर महिला टीम को विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया है.
नई दिल्ली. नासिर हुसैन का वर्षों पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स के लिए किया था. इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने भारत की महिला क्रिकेटर जेमिमा को लेकर भविष्यवाणी की थी कि यह खिलाड़ी भविष्य में स्टार बनने जा रही है. जेमिमा ने नासिर की भविष्यवाणी को चरितार्थ किया है. आज जेमिमा के बारे में लोग जानना चाहते हैं. जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद सेंचुरी जड़कर भारत को यादगार जीत दिलाई. टीम इंडिया को जेमिमा ने फाइनल में पहुंचाया जहां भारतीय टीम विश्व चैंपियन बनने से एक जीत दूर है. भारत तीसरी बार महिला वनडे विश्व कप फाइनल में पहुंचा है जहां उसका सामना रविवार को साउथ अफ्रीका से होगा.
नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने ये पोस्ट साल 2018 में भारत दौरे पर किया था. तब जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) टीम में नई नई आई थीं. उन्होंने वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद नासिर हुसैन ने जेमिमा के लिए ये ट्वीट किया था.नासिर हुसैन ने 7 साल पहले जेमिमा के साथ तस्वीर ली थी और उसी फोटो को उन्होंने पोस्ट करते हुए पोस्ट किया था. तब नासिर हुसैन ने फोटो के उपर लिखा था, ‘नाम याद रखना…जेमिमा रोड्रिग्स..आज उसके साथ कुछ थ्रो डाउन किए… वो भारत के लिए स्टार बनने जा रही है.’
जेमिमा रोड्रिग्स के लिए नासिर हुसैन ने 2018 में की थी ये भविष्यवाणी.
Remember the name… Jemimah Rodrigues.. did some throw downs with her today .. she’s going to be a star for India pic.twitter.com/I6VXSYIexb