ग्वालियर में एक नवविवाहिता ने पति द्वारा बेरहमी से मारपीट करने से दुखी होकर आत्महत्या कर ली। यह घटना 18 सितंबर 2025 को वार्ड-9, आंतरी में हुई। पुलिस ने महिला की मौत के बाद मायके पक्ष के बयान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आरो
.
ग्वालियर-झांसी हाईवे पर आंतरी थाना स्थित वार्ड-9 निवासी 24 वर्षीय कृष्णा की शादी 28 वर्षीय रामकेश कुशवाह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही रामकेश आए दिन पत्नी से मारपीट करता था। विवाद का कारण पत्नी कृष्णा का अपने पति रामकेश पर शक करना था।
कृष्णा को शक था कि उसके पति के किसी दूसरी महिला के साथ संबंध हैं। जब भी वह पति के मोबाइल पर अन्य महिला से बातचीत का विरोध करती थी तो पति उसे लात-घूसों से जानवरों की तरह पीटता था।
जहर खाया, हॉस्पिटल में तोड़ा दम 18 सितम्बर को पति-पत्नी का इसी बात को लेकर फिर विवाद हुआ तो रामकेश ने कृष्णा को डांट दिया। विवाद इसके बाद भी नहीं रुका तो रामकेश ने पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। इस बात से कृष्णा गुस्से में आ गई और उसने जहर खा ली। हालत बिगड़ने पर कृष्णा को तुरंत इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसी दिन उसकी मौत हो गई।
जांच, बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा
कृष्णा कुशवाह की मौत होने की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि कृष्णा ने जहर पति द्वारा पिटाई करने की बात पर ही खाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट लगना भी सामने आया है। पुलिस ने कृष्णा के पति रामकेश कुशवाह के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।