पन्ना का धरमसागर तालाब 11 हजार दीपों से जगमगाया: देवप्रबोधिनी एकादशी पर दीपोत्सव मनाया, कलाकारों ने गाये भजन – Panna News

पन्ना का धरमसागर तालाब 11 हजार दीपों से जगमगाया:  देवप्रबोधिनी एकादशी पर दीपोत्सव मनाया, कलाकारों ने गाये भजन – Panna News


देवप्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर पन्ना का ऐतिहासिक धरमसागर तालाब 11 हजार दीपों से जगमगा उठा। इस भव्य दीपोत्सव का आयोजन श्रीरामचंद्र पथगमन न्यास ने किया, जिसमें मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन पन्ना का सहयोग रहा।

.

इस दिव्य संध्या में महाआरती की गूंज से पूरा नगर भक्तिमय हो गया। आध्यात्मिक वातावरण को और भी मंगलमय बनाने के लिए भक्ति गायिका सारेगामापा की वैशाली रैकवार और वेदिका मिश्रा ने अपनी भजन प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया।

जिला पंचायत पन्ना के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि राम पथ गमन मार्ग में पन्ना का विशेष स्थान है। यह आयोजन धार्मिक आस्था और भारतीय संस्कृति के भव्य आलोक का केंद्र बना।

इस अवसर पर क्षेत्र के स्थानीय रहवासी, राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।



Source link