पन्ना के आगरा मोहल्ले में एक 70 साल के राज मिस्त्री ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह लंबे समय से बीमारी से पीड़ित थे। शनिवार करीब 11 बजे घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
.
मृतक की पहचान राम सजीवन प्रजापति (70) के रूप में हुई है, जो राज मिस्त्री का काम करते थे। उनके बेटे संतोष प्रजापति ने बताया कि उनके पिता सीने में दर्द और दिल की बीमारी से लंबे समय से परेशान थे, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया।
पुलिस ने बताया कि राम सजीवन प्रजापति ने जिस रैक में बने कुंड से फांसी लगाई, उसे उन्होंने खुद ही बनाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
