पन्ना में राज मिस्त्री ने फांसी लगाकर दी जान: लंबे समय से सीने में दर्द और दिल की बीमारी से परेशान थे – Panna News

पन्ना में राज मिस्त्री ने फांसी लगाकर दी जान:  लंबे समय से सीने में दर्द और दिल की बीमारी से परेशान थे – Panna News


पन्ना के आगरा मोहल्ले में एक 70 साल के राज मिस्त्री ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह लंबे समय से बीमारी से पीड़ित थे। शनिवार करीब 11 बजे घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

.

मृतक की पहचान राम सजीवन प्रजापति (70) के रूप में हुई है, जो राज मिस्त्री का काम करते थे। उनके बेटे संतोष प्रजापति ने बताया कि उनके पिता सीने में दर्द और दिल की बीमारी से लंबे समय से परेशान थे, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया।

पुलिस ने बताया कि राम सजीवन प्रजापति ने जिस रैक में बने कुंड से फांसी लगाई, उसे उन्होंने खुद ही बनाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link